पूनम पांडे नहीं बनेंगी मंदोदरी, लव कुश रामलीला समिति ने बवाल के बाद किया फैसला

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसेशन पूनम पांडे अक्सर अपनी चर्चाओं और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में वह दिल्ली के लाल किले की मशहूर लव कुश रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी की भूमिका निभाने को लेकर चर्चा में आईं। लेकिन जैसे ही समिति के इस फैसले की खबर सामने आई, विवाद तेज हो गया और अब यह मामला शांत होता नज़र आ रहा है।

विवाद की शुरुआत

रामलीला समिति द्वारा पूनम पांडे को मंदोदरी का किरदार देने के ऐलान के बाद विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने इसका विरोध किया था। वीएचपी ने कहा था कि पूनम की छवि और रामलीला मंचन की मर्यादा मेल नहीं खाते। विरोध के बीच यह सवाल उठ खड़ा हुआ कि क्या पूनम पांडे वाकई मंच पर दिखेंगी या नहीं।

अब वीएचपी, इंद्रप्रस्थ (दिल्ली) प्रांत ने दावा किया है कि समिति ने समाज और संतजनों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस साल की रामलीला से पूनम पांडे को अलग करने का निर्णय लिया है। वीएचपी ने समिति के इस कदम का स्वागत किया और इसे “सांस्कृतिक मर्यादा और धार्मिक परंपराओं की रक्षा” की दिशा में सराहनीय बताया।

“अश्लीलता मर्यादा का उल्लंघन”

वीएचपी ने अपने बयान में कहा, “धर्म सदैव मर्यादा का संरक्षण करता आया है और यह सर्वमान्य सत्य है कि अश्लीलता सदैव मर्यादा का उल्लंघन करती है। इसलिए मर्यादा के मंच पर अश्लीलता का कोई स्थान नहीं हो सकता।”

वीएचपी प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने उम्मीद जताई कि इस साल की लव कुश रामलीला और भी अधिक सफल, भव्य और प्रेरणादायी होगी। साथ ही समिति को हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।