महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से हत्या के बदले हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुकदमे की तारीख पर कोर्ट आए एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से सरेशाम निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, एएसपी वंदना सिंह और सीओ सदर अरुण कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
पुरानी रंजिश में उतारा मौत के घाट
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कालीपहाड़ी गांव की है। बताया जाता है कि मृतक 45 वर्षीय बृजेंद्र राजपूत, दस साल पहले हुए जयपाल राजपूत हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। करीब एक साल पहले हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर आया था। सोमवार को बृजेंद्र आबकारी के एक मामले में जिला न्यायालय पेशी पर आया था, लेकिन लौटकर घर नहीं पहुँचा।
सुनसान इलाके में मिला शव
जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो कालीपहाड़ी गांव के सुनसान इलाके में बृजेंद्र का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। शव देख परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने फील्ड यूनिट की मदद से साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारी हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।