KNEWS DESK – बॉलीवुड के एक्स कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक बार फिर लाइमलाइट में छा गए हैं। ब्रेकअप के बाद लंबे समय तक अलग रहने के बावजूद दोनों को हाल ही में एक इवेंट में एक-दूसरे के आमने-सामने देखा गया, और इसके बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रीमियर इवेंट में आमने-सामने
मुंबई में फिल्म ‘होमबाउंड’ का प्रीमियर रखा गया था, जिसमें बी-टाउन के कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए। इसी इवेंट में मलाइका और अर्जुन भी पहुंचे। आम तौर पर बॉलीवुड के एक्स कपल्स के बीच पब्लिक में मिलने पर इग्नोर गेम देखा जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
https://www.instagram.com/reel/DO7hTofiIDd/
हग और दोस्ताना बातचीत
वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका और अर्जुन ने एक-दूसरे को देखकर प्यार से गले लगाया। इसके बाद दोनों बातचीत करते भी नजर आए। सोशल मीडिया यूजर्स इस प्यारे मोमेंट पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते नहीं थक रहे। एक यूजर ने कमेंट किया, “इनका तो ब्रेकअप हो गया था?” वहीं किसी ने लिखा, “सारा प्यार एक तरफ और ये ऑकवर्ड मोमेंट एक तरफ… जीना इसी का नाम है।”
फैंस की प्रतिक्रियाएं और तारीफ
कई फैंस ने इस बात की तारीफ की कि ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे को इग्नोर नहीं किया। यह पहली बार नहीं है जब मलाइका और अर्जुन ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे के साथ पब्लिकली नजर आए। इससे पहले अर्जुन मलाइका के रियलिटी शो में गेस्ट बनकर आए थे और मलाइका के पिता के निधन के समय भी अर्जुन उनके सहारा बने थे।
इस घटना से यह साफ जाहिर हुआ कि भले ही मलाइका और अर्जुन अब एक साथ नहीं हैं, लेकिन दोनों के बीच अब भी सम्मान और दोस्ताना भावनाएं कायम हैं।