KNEWS DESK – जिस दिन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो दिन आज आ ही गया। लंबे समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के प्रेग्नेंट होने की अफवाहें उड़ रही थीं। कहा जा रहा था कि कैटरीना अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। अब इस एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए कैटरीना और उनके पति विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर खुद इस खुशखबरी की पुष्टि कर दी है।
सोशल मीडिया पर शेयर की क्यूट फोटो
कैटरीना और विक्की ने अपने फैंस को खुशखबरी सुनाते हुए एक बेहद क्यूट पोस्ट शेयर किया। शादी के चार साल बाद इस कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की है। तस्वीर में विक्की कौशल ने प्यार से कैटरीना का बेबी बंप पकड़ा हुआ है, जबकि कैटरीना स्माइल करती हुई नजर आ रही हैं। इस मोमेंट में दोनों की खुशी और सुकून साफ देखा जा सकता है।
https://www.instagram.com/p/DO75cvWjf__/
पोस्ट में कैटरीना और विक्की ने लिखा, “खुशी और ग्रेटिट्यूड से भरे दिलों के साथ अपनी लाइफ का बेस्ट चैप्टर शुरू करने की राह पर हैं। ॐ।” तस्वीर में दोनों व्हाइट कलर के कपड़ों में ट्विनिंग करते नजर आए। कैटरीना ने व्हाइट स्लीवलेस कंफर्टेबल टॉप पहना है, वहीं विक्की भी व्हाइट टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं।
फैंस और सेलेब्स ने दी बधाई
कैटरीना की प्रेग्नेंसी की खबर से सोशल मीडिया पर खुशी का माहौल बन गया है। फैंस और सेलेब्स ने कपल को दिल से बधाई दी और उनके लिए शुभकामनाओं की बौछार कर दी। 42 साल की उम्र में कैटरीना मम्मी बनने वाली हैं, जबकि 37 साल के विक्की जल्द ही पापा बनने वाले हैं। इस पोस्ट ने इंटरनेट पर जोरदार तहलका मचा दिया है और फैंस में खुशी की लहर दौड़ा दी है।