KNEWS DESK- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सामने अब एक बड़ी चुनौती है, जो पिछले 2180 दिनों से पूरी नहीं हो पाई है। वह चुनौती है T20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को हराना। 5 अक्टूबर 2019 से लेकर अब तक, यानी लगभग 6 सालों में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पांच बार T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, लेकिन हर बार श्रीलंका ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है।
अब दोनों टीमें एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में छठी बार आमने-सामने होंगी, और इस बार हारना किसी भी टीम के लिए बर्दाश्त नहीं होगा। क्योंकि जो टीम इस मुकाबले में हार जाएगी, उसका एशिया कप 2025 का सफर वहीं खत्म हो सकता है।
पिछले छह सालों में पाकिस्तान का श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। पांचों मुकाबलों में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर अपनी बढ़त बनाए रखी है। इसी वजह से आंकड़ों के आधार पर कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तान इस बार भी श्रीलंका को हरा नहीं पाया तो उसका एशिया कप 2025 से बाहर होना लगभग तय माना जाएगा।
हालांकि पाकिस्तान का UAE के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर दिखता है। दोनों टीमों के बीच UAE में खेले गए सात T20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान ने चार मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका को तीन में जीत मिली है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि श्रीलंका की ये तीन जीत हाल के मुकाबलों में आई हैं, जो पाकिस्तान के लिए चिंता की बात है।
एशिया कप के इतिहास में भी श्रीलंका का पाकिस्तान पर अच्छा कब्जा रहा है। अब तक दोनों के बीच कुल 18 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें श्रीलंका ने 13 और पाकिस्तान ने केवल 5 मुकाबले जीते हैं। यह आंकड़ा भी बताता है कि इस फॉर्मेट में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ती है।