देवरिया में नेता जी का अनोखा विरोध, कीचड़ में लेटकर सिस्टम को दिखाया आईना, अखिलेश यादव ने साधा योगी सरकार पर तंज

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री अरुण सिंह ने अपने अनोखे प्रदर्शन से लोक निर्माण विभाग (PWD) और सरकार को हिला कर रख दिया। देवरिया के थाना लार क्षेत्र की टूटी और कीचड़ से भरी सड़क को सुधारने के लिए उन्होंने कीचड़ में ही लेटकर प्रदर्शन किया, जिससे विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी। लार बाईपास सड़क लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी है, जो रामजानकी मार्ग से जुड़ती है। सड़क के मरम्मत और चौड़ीकरण का काम चल रहा था, लेकिन केवल 500 मीटर ही अधूरा रह गया था। तेज बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ फैल गया और स्थानीय लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी। 18 सितंबर को अरुण सिंह ने डीएम से मिलकर पत्र सौंपकर सड़क ठीक करने की मांग की थी, और डीएम ने आश्वासन दिया। लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अरुण सिंह का अनोखा विरोध प्रदर्शन

22 सितंबर को अरुण सिंह ने करीब 3 घंटे तक कीचड़ में लेटकर PWD के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नारे लगाकर अधिकारियों को चेताया। जैसे ही मामला चर्चा में आया, अधिकारी, लेखपाल और पुलिस मौके पर पहुंची। विभाग ने जेसीबी मंगवाई और सड़क सुधार का काम शुरू किया। अरुण सिंह ने कहा कि अधिकारी योगी सरकार को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुरानी सरकारों में भी उन्होंने आंदोलनों में हिस्सा लिया, लेकिन इस बार अधिकारी की लापरवाही से जनता और सरकार दोनों प्रभावित हो रही हैं।

अखिलेश यादव ने साधा तंज

इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने विरोध की वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “अच्छा हुआ, भाजपाई खुद ही सड़कों पर आ गये… जनता जो काम करने वाली थी, वो उन्होंने खुद ही कर लिया।”