डिजिटल डेस्क- अमरोहा जिले के गजरौला में सोमवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंडी धनौरा रोड स्थित केमचुरा बेस्ट क्रॉप साइंस फैक्ट्री से अचानक केमिकल गैस का रिसाव शुरू हो गया। जहरीले धुंए से न सिर्फ फैक्ट्री परिसर, बल्कि आसपास के गांव और नेशनल हाईवे तक अफरातफरी मच गई। गैस लीकेज के चलते इलाके में आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायतें सामने आईं। आसमान में काले धुएं का गुबार फैलने पर लोगों ने घबराकर अपने घरों के दरवाजे-खिड़कियां बंद कर लिए और कई लोग कपड़े से चेहरा ढककर सड़कों पर निकलते नजर आए।
प्रशासन और NDRF अलर्ट
सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। अमरोहा एडीएम गरिमा सिंह ने बताया कि रिसाव को कंट्रोल करने के लिए तुरंत NDRF की टीम बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि हालात पर नजर रखी जा रही है और एंबुलेंस समेत मेडिकल टीम तैनात हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि पैनिक न करें, स्थिति को काबू में करने की कोशिश जारी है।
फैक्ट्री में बनते हैं कीटनाशक और रसायन
स्थानीय लोगों के अनुसार गजरौला स्थित यह फैक्ट्री कृषि-रसायन और फसल सुरक्षा उत्पाद बनाने के लिए जानी जाती है। यहां कीटनाशक, शाकनाशी, कवकनाशी समेत कई तरह के रासायनिक उत्पाद तैयार होते हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप- आये दिन होती रहती है घटनाएं
इलाके के लोगों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गैस लीकेज की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं, जिससे गांवों में भय का माहौल बना रहता है। सोमवार रात करीब 9 बजे जब रिसाव तेज हुआ तो तिगरिया खादर, नाईपुरा, अलीपुर और सुल्तान नगर समेत कई इलाकों में काले धुएं का बादल छा गया। हाईवे पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई।