शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा को प्रसन्न कर धन-संपत्ति प्राप्ति के लिए करें ये 9 आसान उपाय

KNEWS DESK- शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व पूरे भारत में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। यह पर्व देवी दुर्गा के 9 रूपों को समर्पित होता है, जहां श्रद्धालु पूरे नौ दिनों तक व्रत रखते हैं, विधिपूर्वक देवी की पूजा करते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 10 दिनों तक मनाई जा रही है, जो भक्तों के लिए और भी विशेष बन गई है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि के इन दिनों में कुछ विशेष उपाय अपनाकर न केवल मां दुर्गा और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है, बल्कि जीवन में आर्थिक मजबूती और समृद्धि भी लाई जा सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सरल और प्रभावशाली उपाय—

1. मां लक्ष्मी के मंत्र का जाप

नवरात्रि के दौरान मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन “ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें। यह मंत्र धन प्राप्ति और घर में ऐश्वर्य बढ़ाने के लिए अत्यंत प्रभावशाली माना गया है।

2. अखंड ज्योति जलाएं

नवरात्रि में घर के मंदिर में अखंड ज्योति जलाना मां दुर्गा की शक्ति का प्रतीक है। यह दीपक घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है और धन संबंधी बाधाओं को दूर करता है।

3. लाल फूल अर्पित करें

हर दिन माता रानी को लाल रंग के फूल चढ़ाएं। विशेष रूप से गुलाब का फूल मां को अत्यंत प्रिय होता है और इससे आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

4. लौंग का विशेष उपाय

नवरात्रि के दौरान पीले कपड़े में लौंग की जोड़ी और एक सुपारी रखकर एक छोटी पोटली बनाएं। इसे मां के चरणों में 9 दिनों तक रखें और नवमी के दिन तिजोरी या धन स्थान पर स्थापित करें। इससे धन आगमन के योग बनते हैं।

5. लौंग और कपूर का धूप

प्रत्येक दिन दो लौंग और कपूर जलाकर पूरे घर में उसकी खुशबू फैलाएं। यह उपाय घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सुख-शांति बनाए रखता है।

6. दुर्गा सप्तशती का पाठ

सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें। यह पाठ शक्ति की आराधना का सर्वोत्तम माध्यम है और मां की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है।

7. घर की सफाई और सजावट

नवरात्रि के दौरान घर को साफ-सुथरा रखें और सजाएं। मां लक्ष्मी स्वच्छ, सुसज्जित और सुव्यवस्थित स्थानों में ही वास करती हैं।

8. खीर का भोग लगाएं

मां लक्ष्मी को नवरात्रि के दिनों में खीर का भोग अर्पित करें। इससे मां प्रसन्न होती हैं और घर में सौभाग्य एवं शुभ फल प्रदान करती हैं।