KNEWS DESK – ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का फाइनल एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद खास रहा। इस मौके पर शो में पहुंचे खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार, जिन्होंने अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े कई दिलचस्प किस्से साझा किए। शो के दौरान उन्होंने कपिल शर्मा को खूब रोस्ट भी किया और अपने शुरुआती दिनों की स्ट्रगल स्टोरी भी सुनाई।
आवाज के लिए चुकाए 20 हजार रुपये
कपिल शर्मा के सवाल पर अक्षय कुमार ने बताया कि करियर की शुरुआत में उन्हें आवाज पर काम करने की सलाह दी गई थी। उन्होंने कहा,“मेरी आवाज पहले भी पतली थी और आज भी वैसी ही है। मुझे कहा गया कि आवाज में बेस लाओ। इसके लिए मैं एक टीचर के पास गया, जो 20 हजार रुपये महीने लेते थे। रोज सुबह मटका और शंख देकर प्रैक्टिस कराते थे। 6 महीने तक क्लासेज लीं लेकिन आवाज वैसी की वैसी रही। तब मुझे समझ आया कि इंसान जैसा है, वैसे ही अच्छा है।”
जबड़े को लेकर मिली थी सलाह
अक्षय ने आगे बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें कहा गया था कि उनकी स्माइल के दौरान जबड़ा (गम्स) दिखता है, जिसे ठीक कराने की जरूरत है। इस पर अक्षय ने अपनी मां से सलाह ली। उनकी मां ने कहा– “पुत्तर, तेरे जबड़े ही वदिया ने।” अक्षय ने कहा कि आज जब लोग उनकी स्माइल की तारीफ करते हैं तो उन्हें हमेशा अपनी मां की बात याद आती है।
https://www.instagram.com/p/DO3WlU8EmdF/
अक्षय कुमार ने इस मौके पर सभी को संदेश दिया कि किसी को भी बदलने की जरूरत नहीं है। “न आपको अक्षय कुमार बनने की जरूरत है, न अमिताभ बच्चन। आपके अंदर पहले से इतने गुण हैं, बस उन्हें पहचानने की देर है।”
‘जॉली एलएलबी 3’ की शानदार शुरुआत
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर 2025 को रिलीज हुई है। इस कोर्टरूम ड्रामा में उनके साथ अरशद वारसी, हुमा कुरैशी और अमृता राव भी नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने महज तीन दिनों में 53.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। पहले दिन 12.5 करोड़, दूसरे दिन 20 करोड़ और तीसरे दिन 21 करोड़ का बिजनेस करते हुए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई हुई है।