KNEWS DESK- आजकल हर कोई खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन चाहता है। इसके लिए लोग पार्लर में हजारों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना ज्यादा खर्च किए आप घर पर ही अपनी त्वचा को चमकदार बना सकते हैं? बस कुछ आसान घरेलू चीजों की मदद से आप नवरात्रि पर अपनी स्किन को नैचुरल ग्लो दे सकते हैं। आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप घरेलू फेशियल करने का तरीका।

आइसिंग से करें शुरुआत
चेहरे पर सबसे पहले आइसिंग करें। इसके लिए एक बाउल में बर्फ के टुकड़े डालें और चेहरा कुछ सेकंड्स के लिए उसमें डुबोएं। यह प्रक्रिया त्वचा को तुरंत फ्रेशनेस और टाइटनेस देती है, जिससे स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है।
कच्चे दूध से क्लीनिंग
कॉटन की मदद से चेहरे को कच्चे दूध से अच्छी तरह साफ करें। दूध त्वचा की गहराई तक जाकर डर्ट और ऑयल हटाता है और स्किन को नेचुरल क्लीनिंग प्रदान करता है। इससे चेहरा एकदम साफ और हेल्दी नजर आता है।
टमाटर-हनी स्क्रब

अब आधा टमाटर लें, उस पर थोड़ा शहद और चीनी डालें और चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। यह डेड स्किन हटाने, ब्लैकहेड्स कम करने और चेहरे को फ्रेश बनाने में मदद करता है।
नेचुरल फेस पैक
स्क्रबिंग के बाद फेस पैक लगाना जरूरी है। इसके लिए एक बाउल में कॉफी, बेसन, दूध और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक सूखने दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह पैक स्किन को टोन करता है और नैचुरल ब्राइटनेस लाता है।
नवरात्रि पर खास ग्लो के लिए टिप्स
फेशियल करने के बाद मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं। ज्यादा धूप में निकलने से बचें। भरपूर पानी पिएं ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे। नींद पूरी लें, इससे भी चेहरे पर नैचुरल चमक आती है। इन आसान घरेलू स्टेप्स को अपनाकर आप नवरात्रि पर घर बैठे ही खूबसूरत और चमकदार त्वचा पा सकती हैं।