बिग बॉस 19 : नेहल चुडासमा के सामने आई अमाल मलिक की सच्चाई, मेकर्स ने सीक्रेट रूम में डालकर खेला मास्टरस्ट्रोक

KNEWS DESK – टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में मेकर्स ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा को एविक्ट करने के बजाय सीक्रेट रूम में भेज दिया। अब वहां से नेहल को हर एक कंटेस्टेंट का असली गेम और चेहरे देखने का मौका मिल रहा है।

अमाल मलिक का बदलता चेहरा

सीक्रेट रूम से सबसे पहले नेहल ने देखा कि अमाल मलिक और जीशान कादरी रात में बैठकर बसीर अली और फरहाना भट्ट पर बातें कर रहे थे। अमाल, जो कुछ दिन पहले बसीर को अपना भाई बताते हुए उन्हें बचाने के लिए आंसू बहा चुके थे, अब उन्हीं की चुगली करते नजर आए। उन्होंने कहा कि नेहल के जाने से बसीर और फरहाना अकेले पड़ गए हैं और कोई ग्रुप उन्हें स्वीकार नहीं करेगा। इस बातचीत में जीशान भी सहमति जताते हुए बोले कि यह जोड़ी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी।

https://x.com/its_SanyHere/status/1969806475536011379

नेहल की निराशा

अमाल की बातें सुनकर नेहल को भी गहरा झटका लगा। उन्होंने याद दिलाया कि यही वही शख्स हैं, जो तीन लोगों का ग्रुप बनाने की बात करते थे लेकिन उसमें जीशान को शामिल करने के लिए तैयार नहीं थे। अब जब नेहल को अमाल की सच्चाई पता चल गई है, तो माना जा रहा है कि सीक्रेट रूम से वापसी के बाद वह घर में जोरदार धमाका करेंगी।

सोशल मीडिया पर भी दर्शक अमाल मलिक से खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं। फैंस का कहना है कि अमाल बार-बार दोस्ती का ढोंग रचते हैं और फिर उन्हीं दोस्तों की चुगली करते हैं। यही वजह है कि अब ऑनलाइन उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।

मेकर्स का मास्टरस्ट्रोक

माना जा रहा है कि नेहल को सीक्रेट रूम में भेजना शो के मेकर्स का बड़ा दांव है। क्योंकि नेहल हर छोटी-बड़ी बात को मुद्दा बना देती हैं और घर लौटने के बाद उनका गेम शो की TRP को और बढ़ा सकता है। वहीं अगर उनकी जगह कोई और कंटेस्टेंट होता, तो शायद इतना असर देखने को नहीं मिलता।