डिजिटल डेस्क- सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। मृतक युवक का नाम गौरव बताया जा रहा है, जो अपने आठ से दस दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। पार्टी के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और मुंह से झाग निकलने लगा। दोस्तों ने आनन-फानन में उसे ओबरा परियोजना अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि गौरव को जहर देकर मारा गया है। गौरव की बहन रुचि कुमारी ने तहरीर देकर आठ से दस लड़कों पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दोस्तों ने फोन कर गौरव को बुलाया और खाने में जहर देकर उसकी हत्या कर दी। रुचि ने यह भी खुलासा किया कि उसका भाई पैसों के लेनदेन के कारण सट्टे में शामिल था। कई बार वह दोस्तों को पैसे देकर सट्टा खिलवाता था और जो रकम मिलती थी, उसे आपस में बांट लेते थे। उन्होंने विशेष तौर पर दो युवकों दानिश अली और रतन यादव पर शक जताया है, जो जिला बदर बताए जा रहे हैं।

मृतक के पिता की हो चुकी 2 साल पहले ही मौत
मृतक गौरव घर का इकलौता बेटा था। उसके पिता की मौत दो साल पहले ही हो चुकी थी, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इधर, मृतक के दोस्त गगन ने बताया कि उन्होंने गौरव को पेट्रोल पंप के पास गिरा हुआ देखा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। गगन के मुताबिक, दावत के दौरान अचानक गौरव की तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़ा, जिसके बाद स्थिति गंभीर हो गई।

पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।