अश्विनी- उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शनिवार को चंदौली में अपने आवास सकलडीहा पहुंचकर विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फर्जी युवा बताते हुए उनके परिवार पर तीखे आरोप लगाए। अनिल राजभर ने कहा कि राहुल गांधी जिस परिवार से आते हैं, वह चोरी करने वाला ऐतिहासिक परिवार है। ऐसे फर्जी युवा को चोरी के अलावा कुछ दिखाई ही नहीं देता। दशकों तक कांग्रेस पार्टी वोट चोरी करके सत्ता में काबिज रही, लेकिन आज धीरे-धीरे उनका सच सामने आ रहा है।
राहुल गांधी की बातें जनता सुनने को तैयार नहीं- अनिल राजभर
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से कई जगह मतदाता सूची में सुधार किया जा रहा है। मृत वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं और जिन वोटरों के नाम दो जगह दर्ज थे, उन्हें एक जगह कर दिया जा रहा है। मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी कभी हाइड्रोजन बम, कभी अणु बम की बातें करते हैं, उन्हें कौन रोक रहा है, लेकिन जनता अब उनकी बातें सुनने को तैयार नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश पर भी साधा निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा गोरखपुर की घटना को लेकर उठाए गए कानून-व्यवस्था के सवालों पर जवाब देते हुए अनिल राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी चार बार सत्ता में रही है, और उन सरकारों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को किस हालत में लाकर खड़ा किया, यह पूरा प्रदेश जानता है। उन्होंने दावा किया कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक में हो रही है।