डिजिटल डेस्क- भारत में iPhone प्रेमियों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। 19 सितंबर से iPhone 17 सीरीज और अन्य नए Apple प्रोडक्ट्स की बिक्री देशभर में शुरू हो गई है। लॉन्च डे पर ग्राहकों का उत्साह इस कदर चरम पर पहुंचा कि मुंबई और दिल्ली के Apple स्टोर्स के बाहर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित Apple स्टोर के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें लगी थीं। जैसे ही दरवाजे खुले तो पहले-मैं, पहले-मैं की होड़ इस कदर बढ़ गई कि भीड़ में धक्का-मुक्की और हाथापाई तक हो गई। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस और सिक्योरिटी स्टाफ को बीच-बचाव करना पड़ा और बल प्रयोग कर भीड़ को काबू में लेना पड़ा।
दिल्ली के स्टोर में भी दिखा ऐसा नजारा
दिल्ली के साकेत स्थित Apple स्टोर पर भी ऐसा ही नज़ारा था। मॉल के बाहर से लेकर स्टोर के गेट तक ग्राहकों की लंबी लाइनें लगी थीं। लाइन में खड़े लोगों में युवा, बुजुर्ग और परिवार सभी शामिल थे। कतार में खड़े एक ग्राहक ने कहा कि इस बार डिजाइन बदला है, कैमरा और प्रोसेसर अपग्रेड हुए हैं। बैटरी भी बेहतर है, इसलिए इसे खरीदना जरूरी लगा।
2.29 लाख की कीमत का है फोन
Apple ने iPhone 17 सीरीज को 82,900 रुपये से 2,29,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। खास तौर पर iPhone 17 Pro Max का टॉप मॉडल 2TB स्टोरेज के साथ 2.29 लाख रुपये तक का है। वहीं नया iPhone Air भी 1.19 लाख रुपये से शुरू होकर 1.59 लाख रुपये तक उपलब्ध है।