चंदौली में जमीन विवाद ने ली जान, रिटायर दरोगा ने अधिवक्ता भाई की गोली मारकर हत्या

डिजिटल डेस्क- जनपद चंदौली मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव में अधिवक्ता कमला यादव की उनके ही सगे भाई और रिटायर्ड दरोगा दंगला यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो आखिरकार खूनी रूप ले बैठा। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर दोनों भाइयों में पहले कहासुनी हुई। इसी बीच रिटायर दरोगा दंगला यादव ने असलहा उठाया और अधिवक्ता कमला यादव के सिर पर तीन गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही अधिवक्ता जमीन पर गिर पड़े। परिजन आनन-फानन में उन्हें बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिवक्ताओं में आक्रोश

हत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और आरोपी दरोगा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। अधिवक्ताओं का कहना है कि कचहरी परिसर में भी दोनों भाइयों के बीच झड़प हुई थी, जिसके बाद घर पर यह वारदात हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

परिवार का मातम

इस घटना से मृतक अधिवक्ता के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उनकी पत्नी और बच्चे पोस्टमार्टम हाउस पर बिलखते नजर आए। साथी अधिवक्ता परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं। जमीन विवाद से उपजे इस पारिवारिक हत्याकांड ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। अधिवक्ता समाज ने साफ चेतावनी दी है कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।