कानपुरः चोर की अफवाह फैलाने वाले 40 लोगों पर एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क- शहर और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों चोर की अफवाह ने दहशत फैला रखी है। रात होते ही गांवों में लोग लाठी-डंडे लेकर पहरा देते नजर आते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गश्त पर भरोसा कम हुआ है, इसलिए वे खुद संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रहे हैं। लेकिन इस माहौल का फायदा उठाकर अफवाह फैलाने वालों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को और बिगाड़ दिया है। हालात इतने बिगड़ गए कि कई निर्दोष लोगों को भी ग्रामीणों की शक के आधार पर मारपीट का शिकार होना पड़ा। शिकायतें बढ़ने पर पुलिस हरकत में आई और अफवाह फैलाने वाले 40 लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से कुछ को जेल भी भेजा गया है।

बीते कुछ दिनों से अफवाहों की सिलसिला हुआ था तेज

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों की चिंताओं को समझा जा रहा है, लेकिन कानून हाथ में लेना किसी भी हाल में उचित नहीं है। उन्होंने अपील की है कि संदिग्ध दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, न कि खुद तालिबानी सजा दें। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में चोरी की घटनाओं के साथ-साथ अफवाहों का दौर तेज हुआ है। लोग रात में डंडों और टॉर्च लेकर चौकसी कर रहे हैं।

कानपुर पुलिस ने चेतावनी जारी की

कोई भी अनजान व्यक्ति दिखते ही भीड़ इकट्ठा हो जाती है और कई बार निर्दोषों को भी गलतफहमी के चलते पीट दिया जाता है। कानपुर पुलिस ने चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों और कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जा रही है और सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।