मशहूर यूट्यूबर अनुराग डोभाल बने पापा-टू-बी, पोस्ट शेयर कर फैन्स को दी गुड न्यूज

KNEWS DESK – सोशल मीडिया सेंसेशन और बिग बॉस फेम यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी साझा की है। The UK07 Rider के नाम से मशहूर अनुराग जल्द ही पापा बनने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो पोस्ट कर यह गुड न्यूज दी, जिसमें पत्नी रितिका के साथ उनके खूबसूरत और इमोशनल पल कैद हैं।

शादी के पांच महीने बाद गुड न्यूज

अनुराग और रितिका ने इसी साल 30 अप्रैल 2025 को सात फेरे लिए थे। शादी के महज पांच महीने बाद ही दोनों पेरेंटहुड की नई जर्नी शुरू करने वाले हैं।

https://www.instagram.com/reel/DOuyDjVAbhf/

शेयर किए गए वीडियो में अनुराग बताते हैं कि रितिका की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी, जिसके बाद वे उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल ले गए। टेस्ट रिजल्ट का इंतजार करते हुए अनुराग काफी नर्वस नजर आए। लेकिन जैसे ही डॉक्टर ने गुड न्यूज दी, अनुराग खुशी से झूम उठे।

वीडियो में उन्होंने टेस्ट किट भी फ्लॉन्ट की और अपनी खुशी को छिपा न सके। इस दौरान वे कहते दिखे कि अगर खबर सच निकली, तो वे खुशी से पागल हो जाएंगे और भंडारा करवाएंगे।

इमोशनल मोमेंट और प्यार भरा सरप्राइज

गुड न्यूज मिलने के बाद अनुराग ने पत्नी रितिका को गले लगाया और उन्हें अपने दिल की तेज धड़कनें सुनाईं। उनकी एक्साइटमेंट इतनी ज्यादा थी कि वे खुशी से चीखने लगे। यह प्यारा मोमेंट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अनुराग डोभाल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा – “एक छोटा ‘Us’ आ रहा है।” इस प्यारी अनाउंसमेंट के बाद से फैंस और यूट्यूब कम्युनिटी लगातार कपल को बधाइयां दे रही है। हर कोई उनके पेरेंटहुड की नई शुरुआत पर शुभकामनाएं भेज रहा है।