आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग में छाई रूमर्ड गर्लफ्रेंड,  कौन हैं लारिसा बोन्सी?

KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपनी डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बुधवार को इस सीरीज की भव्य स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे। लेकिन इस इवेंट में सबकी नजरें एक खूबसूरत हसीना पर टिक गईं। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये हसीना कोई और नहीं बल्कि आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा थीं।

कौन हैं लारिसा?

लारिसा एक पॉपुलर ब्राज़ीलियन एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं। वह कई बार आर्यन खान के साथ स्पॉट हो चुकी हैं, जिससे उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं।

https://www.instagram.com/p/DNVegQOIu6E/?

लारिसा ने हिंदी सिनेमा में भी कदम रखा है। उन्होंने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘देसी बॉयज’ के सुपरहिट गाने ‘सुबह होने न दे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वे कई म्यूजिक वीडियोज़ में भी नजर आईं। गुरु रंधावा के साथ उन्होंने पॉपुलर गाना ‘सूरमा-सूरमा’ किया। इसके अलावा कई नामी कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।

रिश्ते की चर्चा

बीते कुछ वक्त से लगातार यह चर्चा है कि आर्यन खान और लारिसा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अब तक न तो आर्यन और न ही लारिसा ने इस रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान दिया है। इसके बावजूद, जब भी दोनों साथ नजर आते हैं, फैंस और मीडिया के बीच हलचल बढ़ जाती है।

आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ जहां उनके करियर की शुरुआत का बड़ा पड़ाव है, वहीं लारिसा की मौजूदगी ने इस डेब्यू को और ज्यादा चर्चा में ला दिया है। अब देखना यह होगा कि क्या दोनों जल्द ही अपने रिश्ते पर खुलकर कोई बयान देंगे या फिर ये सिर्फ रूमर्स तक ही सीमित रह जाएगा।