KNEWS DESK – सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में सिर्फ गेम नहीं बल्कि रिश्तों की सच्चाई भी धीरे-धीरे सामने आ रही है। हालिया एपिसोड में गौरव खन्ना की स्थिति इस बात का सबूत बनी कि घर के अंदर दोस्त भी कभी-कभी गद्दारी कर सकते हैं।
गौरव की कोई स्ट्रेटेजी नहीं, ग्रुप भी धोखा दे रहा
गौरव खन्ना शो में कोई खास प्लानिंग या स्ट्रेटेजी करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। वे अपने ग्रुप के साथ खेलते दिखते हैं, जिसमें अवेज दरबार, प्रणीत मोरे, अभिषेक बजाज, मृदुल तिवारी और अशनूर कौर शामिल हैं। लेकिन यही ग्रुप कई बार गौरव की पीठ पीछे उनकी बातें करता दिखाई देता है।
नॉमिनेशन टास्क में ग्रुप का सपोर्ट गायब
हाल ही में हुए नॉमिनेशन टास्क में गौरव सुरक्षित तो रहे, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि उन्हें बचाने वाले उनके खुद के ग्रुप के सदस्य नहीं थे। गौरव को सिर्फ 2 वोट मिले, जिनमें से एक घर के किसी और सदस्य ने दिया। केवल अशनूर कौर ने गौरव को बचाया, जबकि बाकी ग्रुप में उनका नाम प्रायोरिटी लिस्ट में था ही नहीं।
दोस्त ही नजर आए खिलाफ
गौरव ने अपने दोस्तों मृदुल और नीलम को बचाया, लेकिन इनके रेस्पॉन्स ने साफ कर दिया कि ग्रुप में उनकी कोई खास प्राथमिकता नहीं है। अवेज ने प्रणीत और मृदुल को प्रायोरिटी दी, प्रणीत ने तान्या और फरहाना को बचाया, और मृदुल ने गौरव का नाम छोड़कर अवेज और नीलम को बचाया। इस पूरे मसले में केवल फरहाना भट्ट ने गौरव की मदद की, वरना वे नॉमिनेशन में गिर सकते थे।
नॉमिनेशन पर डिस्कशन के दौरान भी पूरा ग्रुप एक साथ था, लेकिन गौरव को इसमें शामिल करने की किसी ने कोशिश नहीं की। इससे साफ हो गया कि उनका ग्रुप सिर्फ दिखावा है और उनके खिलाफ भी अब खुलकर बातें की जा रही हैं। नॉमिनेशन के बाद अभिषेक बजाज भी अपने दोस्तों के साथ गौरव के खिलाफ चर्चा करते नजर आए।