बिहार में तेजाबकांड, आपसी विवाद में 14 लोगों पर तेजाब से हमला, 7 की हालत नाजुक

डिजिटल डेस्क- बिहार के अररिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के आरएस थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड संख्या 1 में आपसी विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर तेजाब फेंक दिया, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। घायलों में सात की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बेटे के साथ स्मैक पी रहे युवकों को टोकना पड़ा भारी

ग्रामीणों के मुताबिक, घटना की शुरुआत तब हुई जब गांव के सुरेंद्र साह का बेटा कुछ युवकों के साथ रंजीत यादव के घर में बैठकर स्मैक का सेवन कर रहा था। रंजीत ने उन्हें समझाया और वापस अपने घर लौट गए। यह बात नशे में धुत युवकों को नागवार गुजरी। इसके बाद एक युवक ने रंजीत यादव के भांजे की साइकिल तोड़ दी। जब ग्रामीण इस विवाद को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तो आरोपियों ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और अचानक वहां मौजूद लोगों पर तेजाब फेंक दिया।

घायलों की हुई पहचान

हमले में 14 लोग झुलस गए, जिनमें से 7 की हालत गंभीर है। घायलों में चार लोगों की आंखों में एसिड पड़ने से उनकी दृष्टि पर भी संकट मंडरा रहा है। पीड़ितों की पहचान पंकज यादव (27), प्रेमसागर (17), कुमोद कुमार (38), चंचला देवी (32) और सिंटू कुमार यादव (28) समेत अन्य के रूप में हुई है। सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

6 लोगों को लिया गया हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुशील कुमार, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार और आरएस थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया, “घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। सात लोग झुलस गए हैं, जिनमें से चार की आंखों में एसिड पड़ा है। छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है।