हरियाणा में रिश्ते हुए शर्मसारः बहू ने प्रेमी संग मिलकर की ससुर की हत्या

डिजिटल डेस्क- हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। यहां रादौर क्षेत्र में एक बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही ससुर की गला रेतकर हत्या कर दी। यह वारदात 12 सितंबर को उस समय सामने आई जब इलाके में 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और CIA-1 की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में मामला उलझा हुआ प्रतीत हुआ, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस ने तहकीकात आगे बढ़ाई, चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

भेद खुलने के डर से की हत्या

दरअसल, मृतक की बहू ललिता और उसके प्रेमी करतार के बीच नाजायज़ रिश्ते थे। बताया जाता है कि मृतक को इस राज की भनक लग चुकी थी, जिससे दोनों आशंकित थे कि कहीं उनका भेद न खुल जाए।

इसी डर को मिटाने और अपने रास्ते की रुकावट हटाने के लिए दोनों ने मिलकर यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक, ललिता और करतार ने मिलकर हत्या की साजिश रची और मौके का फायदा उठाते हुए बुजुर्ग का गला काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

जांच में मिले सबूतों और गुप्त सूचना के आधार पर CIA-1 की टीम ने तेजी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि वारदात से जुड़े सभी पहलुओं और साजिश के हर राज का खुलासा किया जा सके। फिलहाल पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है।