डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गुरुवार को स्थानीय युवाओं और व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। शहर के एलआरपी चौराहे पर लगातार हो रहे जलभराव और नालों की सफाई न होने से नाराज़ युवाओं ने यूपी सरकार के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल का काफिला रोक लिया। इस दौरान युवाओं ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए गाड़ियों के आगे खड़े होकर अपना विरोध जताया।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार लखीमपुर शहर के एलआरपी चौराहे पर सालों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। नालों की सफाई न होने और प्रशासनिक लापरवाही से परेशान लोग बार-बार शिकायत कर चुके हैं। स्थानीय युवाओं और व्यापारियों ने कहा कि 1076 सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ।

काफिला रोककर बताने लगे समस्या
मंत्री नितिन अग्रवाल जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम करीब 4:30 बजे शहर लौट रहे थे, तभी अचानक दर्जनों युवक और व्यापारी गंदे पानी से भरी सड़क पर उतर आए और गाड़ियों को रोककर समस्या बताने लगे। विरोध का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
समाधान न होने पर बड़े आंदोलन को होंगे बाध्य
व्यापारी वैभव दीक्षित उर्फ विराट ने कहा, “कई सालों से नालों की सफाई नहीं हो रही। शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरी में मंत्री जी का काफिला रोकना पड़ा। कोतवाल ने मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी, लेकिन हम जनता की आवाज उठाते रहेंगे।”युवा व्यापारी अभय दीक्षित उर्फ कृष्णा ने कहा, “एलआरपी चौराहे की समस्या गंभीर है। PWD और नगर पालिका जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालते हैं। अगर अब भी समाधान नहीं हुआ तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।”
मंत्री ने आश्वासन
मंत्री नितिन अग्रवाल ने युवाओं से बातचीत कर जलभराव की समस्या जल्द हल करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग सड़क से हट गए।