Citroen जल्द लॉन्च करेगी नई SUV Aircross X, मात्र ₹11,000 में हो रही प्री-बुक

KNEWS DESK – फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen भारतीय बाजार में अपनी नई SUV Aircross X को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अभी तक लॉन्च की आधिकारिक तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसका टीज़र जारी कर दिया गया है। खास बात यह है कि ग्राहक इस SUV को सिर्फ ₹11,000 में प्री-बुक कर सकते हैं। Citroen का यह कदम भारत में अपनी मॉडल रेंज को और मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है। हाल ही में कंपनी ने Basalt X और C3X भी लॉन्च किए थे।

डिजाइन और इंटीरियर

Aircross X का डिजाइन पिछले मॉडल से काफी मिलता-जुलता होगा। फर्क सिर्फ इतना होगा कि इसके रियर सेक्शन पर नया X बैज देखने को मिलेगा। साथ ही, कंपनी इसमें नए कलर ऑप्शन पेश कर सकती है। इंटीरियर में नई अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे इसका केबिन और प्रीमियम लगेगा।

फीचर्स

टीज़र के मुताबिक, Aircross X में क्रूज़ कंट्रोल और नई अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स होंगे। इसके अलावा कंपनी वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा और Cara स्मार्ट AI असिस्टेंट जैसी सुविधाएं भी टॉप वेरिएंट में दे सकती है। स्मार्ट असिस्टेंट की मदद से ड्राइवर वॉयस कमांड देकर कई फीचर्स कंट्रोल कर पाएगा।

Citroen इस SUV में सेफ्टी को लेकर कोई समझौता नहीं कर रही है। इसमें छह एयरबैग, ABS के साथ EBD और ESP जैसे फीचर्स हर वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। इससे यह SUV फैमिली कार के रूप में और ज्यादा भरोसेमंद बन जाती है।

इंजन और पावर

Aircross X में कंपनी वही पावरट्रेन इस्तेमाल करेगी जो पहले वाले मॉडल में था। इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे:

  • 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन – 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ।
  • 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन – 110hp की पावर के साथ, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प।

मिड-रेंज SUV सेगमेंट में बढ़ेगा मुकाबला

स्टाइलिश डिजाइन, आधुनिक फीचर्स और बेहतर सेफ्टी के साथ Citroen Aircross X भारत के मिड-रेंज SUV सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। आने वाले महीनों में इसकी लॉन्चिंग पर ग्राहकों और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की नजरें टिकी रहेंगी।