KNEWS DESK – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर देश-विदेश से बधाइयों का सिलसिला जारी है। राजनीतिक हस्तियों से लेकर फिल्मी जगत के सितारे भी पीएम को शुभकामनाएं देने में पीछे नहीं रहे।
शाहरुख खान ने पोलैंड से भेजा वीडियो संदेश
फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त शाहरुख खान ने पोलैंड से वीडियो भेजकर पीएम को बधाई दी। उन्होंने कहा, “75 साल की उम्र में भी आपकी एनर्जी हम जैसे जवान लोगों को पीछे छोड़ देती है। आपका अनुशासन, मेहनत और देश के प्रति समर्पण प्रेरणादायी है। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ और मजबूत बने रहें।”
सलमान और आमिर की शुभकामनाएं
सलमान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा – “हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”
https://x.com/BeingSalmanKhan/status/1968231709075443796
वहीं आमिर खान ने वीडियो मैसेज में पीएम के योगदान को याद करते हुए कहा – “देश के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। ईश्वर आपको लंबी उम्र और शक्ति दें ताकि आप भारत को निरंतर प्रगति की ओर ले जाएं।”
सैफ अली खान ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पीएम से मुलाकात उनके लिए बेहद यादगार रही। उन्होंने कहा – “इतने बिजी शेड्यूल के बावजूद उन्होंने हमसे मुलाकात की। मेरे पिता के क्रिकेट करियर, मां की फिल्मों और बच्चों के लिए उनके प्यार ने मेरा दिल छू लिया। उन्होंने मेरे बच्चों के लिए ऑटोग्राफ भी दिया, जो हमेशा याद रहेगा।”
आलिया भट्ट का संदेश
आलिया भट्ट ने भी वीडियो मैसेज के जरिए पीएम को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा – “आपका नेतृत्व हमारे देश के भविष्य को आकार देता रहे और हमें और प्रगति की ओर ले जाए। आपकी सेहत, शक्ति और सफलता हमेशा बनी रहे।” बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज अभिनेताओं और निर्देशकों ने भी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।