KNEWS DESK – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि उन्होंने दादा साहेब फाल्के की बायोपिक करने से मना कर दिया है। लेकिन अब खुद आमिर खान ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि वह इस फिल्म का हिस्सा हैं।
अफवाहों पर लगाई रोक
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि फिल्म का शेड्यूल तय हो चुका था और अक्टूबर के अंत से शूटिंग शुरू होनी थी, लेकिन आमिर ने स्क्रिप्ट सुनने के बाद इसे रिजेक्ट कर दिया। खबरें यह भी थीं कि उन्होंने कहानी को री-राइट करने की सलाह दी और इसी वजह से प्रोजेक्ट अटक गया। हालांकि, आमिर खान ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा, “कौन कह रहा है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं?” उनके इस बयान से साफ है कि वे फिल्म में नजर आने वाले हैं।
हिरानी और अभिजात की जोड़ी लिख रहे स्क्रिप्ट
फिल्म का स्क्रिप्ट राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी लिख रहे हैं। इस जोड़ी ने पहले भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में मिलकर काम किया है। फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आमिर इस प्रोजेक्ट में किस अंदाज में दिखाई देंगे।

‘कूली’ के लिए हुई थी आलोचना
आमिर खान को हाल ही में लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कूली’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने दाहा का किरदार निभाया था। उनके इस लुक और रोल को सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रिया मिली। इतना ही नहीं, उनके नाम से कई फेक स्टेटमेंट्स भी वायरल हुए, जिनमें दावा किया गया कि उन्होंने ‘कूली’ को अपनी “सबसे बड़ी भूल” बताया। हालांकि, उनकी टीम ने इसे अफवाह करार दिया।
सुपरहीरो फिल्म भी हो गई ठंडे बस्ते में
आमिर और लोकेश कनगराज की सुपरहीरो फिल्म से भी फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन ‘कूली’ में मिले रिस्पॉन्स और अधूरी स्क्रिप्ट के कारण यह प्रोजेक्ट भी रोक दिया गया।फिलहाल, आमिर खान के पास कोई भी फिल्म फ्लोर पर जाने के लिए तैयार नहीं है। लगातार आलोचना और पिछले प्रोजेक्ट्स से मिली शिकस्त ने उन्हें और भी सिलेक्टिव बना दिया है। ऐसे में अब हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि आमिर खान की अगली फिल्म कौन-सी होगी और वह कब बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे।