प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ का किया शुभारंभ, एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगेंगे देशभर में

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार जिले से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का भी उद्घाटन किया। इस अभियान का उद्देश्य है देशभर की महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और उन्हें गंभीर बीमारियों से समय रहते बचाव का अवसर प्रदान करना।

यह अभियान 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसमें देशभर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC), जिला अस्पतालों और अन्य सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में एक लाख से अधिक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।

इन शिविरों में महिलाओं के लिए निम्नलिखित मुफ्त जांच और उपचार सेवाएं उपलब्ध होंगी-

बीपी, डायबिटीज और कैंसर की प्रारंभिक जांच

गर्भावस्था पूर्व देखभाल और टीकाकरण

एनीमिया और सिकल सेल रोग की पहचान

मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण पर जागरूकता

मानसिक स्वास्थ्य और जीवनशैली से जुड़ी समस्याएं

धार की ऐतिहासिक धरती से जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “यह कार्यक्रम सिर्फ धार के लिए नहीं, बल्कि देशभर की माताओं और बहनों के लिए है। हमारी नारी शक्ति, राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार है। जब मां स्वस्थ होती है तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है।”

प्रधानमंत्री ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वे बिना किसी संकोच के इन शिविरों में जाकर अपनी जांच कराएं। उन्होंने भावुक स्वर में कहा “एक बेटे और एक भाई के नाते मैं आपसे मांगता हूं कि आप जांच करवाएं। इन शिविरों में इलाज और दवाई दोनों मुफ्त हैं। सरकारी तिजोरी पर आपके स्वास्थ्य की कीमत कहीं ज्यादा है — ये तिजोरी आप ही के लिए है।”