धनश्री वर्मा ने तलाक और चीटिंग के आरोपों पर की खुलकर बात, कहा – ‘उनको डर है ना कि मैं मुंह ना खोल दूं’

KNEWS DESK – अभिनेत्री धनश्री वर्मा इन दिनों अश्नीर ग्रोवर के शो ‘राइस एंड फॉल’ में अपने बेबाक अंदाज के लिए चर्चा में हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने अपने एक्स-हसबैंड युजवेंद्र चहल के साथ तलाक और चीटिंग के आरोपों पर खुलकर बात की।

तलाक और अफवाहों पर खुलासा

धनश्री ने कहा, “ये जो डिवोर्स की बातें चल रही हैं, ये बिल्कुल बनाई गई चीजें हैं। मैंने पहले ही उन्हें पीछे छोड़ दिया है। बाहर लोग हमेशा कहानी बनाते रहेंगे, लेकिन असली फीलिंग जो अंदर होती है, वही मायने रखती है। मुझे कई बार अपने स्ट्रगल्स समझाने पड़े हैं।”

शो में उनके साथ मौजूद अरबाज पटेल ने दावा किया कि वे जानते हैं कि चहल इन दिनों किसके साथ हैं और बातों-बातों में आरजे माहवाश की ओर इशारा किया। लेकिन धनश्री ने इसे टालते हुए कहा कि वे इस बारे में बात नहीं करना चाहतीं।

https://www.instagram.com/reel/DOfa7gnEVgx/

जब अरबाज ने चीटिंग के आरोपों का जिक्र किया, तो धनश्री ने बेबाकी से कहा, “वो फालतू बातें फैलाएंगे ही ना। उनको डर है कि मैं मुंह ना खोल दूं तो दबाएंगे। मैं एक-एक बात बता दूंगी, आपको ये शो पीनट्स लगेगा।”

नए रिश्ते के लिए नहीं हैं तैयार

धनश्री ने इस शो में अपने नए रिश्ते के बारे में भी बात की और स्पष्ट किया कि वे अभी किसी नए रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा, “अभी मैं अपनी जिंदगी में किसी को भी नहीं चाहती। मैंने अपनी रिलेशनशिप में काफी कुछ झेला है।” इसके साथ ही उन्होंने खुद की तुलना सलमान खान से करते हुए कहा कि अब वह इंडस्ट्री की फीमेल सलमान बनेंगी।

धनश्री ने चहल पर हमला जारी रखते हुए कहा, “हर किसी को अपनी आत्म-सम्मान बनाए रखना होता है। जब आप शादीशुदा होते हैं, तो आपको दूसरे व्यक्ति का सम्मान भी बनाए रखना होता है। मैं भी उनका अपमान कर सकती थी, लेकिन मैंने शादी के दौरान उनका सम्मान किया। और मुझे इसका भी सम्मान करना चाहिए कि मैं उनसे शादीशुदा थी।”

प्यार, शादी और तलाक का सफर

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की मुलाकात 2020 में हुई थी। कोविड-19 के दौरान उनका रिश्ता मजबूत हुआ और साल 2020 के आखिर में कपल ने शादी कर ली। लेकिन महज 5 साल में ही उनका रिश्ता टूट गया। फरवरी 2025 से ही मीडिया में उनके बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं और अंततः रिश्ता खत्म हो गया।