KNEWS DESK – पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल पायल रोहतगी और संग्राम सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में खबरें आईं कि दोनों की शादी महज तीन साल में टूट सकती है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रेसलर संग्राम सिंह का नाम एक्ट्रेस निकिता रावल के साथ जोड़ा जा रहा है और दोनों के बीच अफेयर की अफवाहें तेज़ हैं. हालांकि, अभी तक इन खबरों पर पायल रोहतगी ने कोई सीधा बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स ने फैंस की उलझन और बढ़ा दी है.
पायल के बैक-टू-बैक पोस्ट
पायल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लगातार चार पोस्ट शेयर किए हैं| एक फोटो में वो पुलिसवालों और संग्राम सिंह के साथ नजर आईं, जिसमें कैप्शन लिखा – “ना प्रेशर, ना एक्सपेक्टेशंस. अनलिमिटेड शॉट्स.” दूसरी तस्वीर में उन्होंने लिखा – “एक अमीर आदमी से पूछा कि उसने ये कैसे किया? उसने कहा – मैंने सबकी मदद करने की कोशिश करना बंद कर दिया.” तीसरे पोस्ट में धोखे पर इशारा करते हुए उन्होंने लिखा – “धोखा हमेशा लॉयल्टी के रूप में तैयार होकर आता है, जब तक मुखौटा नहीं गिरता.” चौथे पोस्ट में कार से हंसते हुए तस्वीर शेयर कर पायल ने लिखा – “गेम थ्योरी में, जिसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, वो सबसे खतरनाक प्लेयर है.”
https://www.instagram.com/p/DOr_T22iJcw/
धोखा और रिश्ते की गुत्थी
पायल के इन पोस्ट्स को फैंस उनकी शादी से जोड़कर देख रहे हैं. खासकर “धोखा” और “लॉयल्टी” वाला पोस्ट इस वक्त चर्चा का सबसे बड़ा कारण बन गया है. सोशल मीडिया यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि अगर उनके रिश्ते में सब कुछ ठीक है, तो फिर वो इस तरह के कैप्शन क्यों लिख रही हैं? वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अगर अनबन होती, तो पायल संग्राम के साथ फोटो क्यों शेयर करतीं?
फैंस की कंफ्यूजन
पायल की पोस्ट्स ने उनके फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. एक तरफ वो पति संग्राम सिंह के साथ तस्वीरें साझा कर रही हैं, तो दूसरी तरफ धोखा और खेल जैसी बातें लिख रही हैं. यही वजह है कि लोगों में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस कपल के रिश्ते की सच्चाई क्या है?