KNEWS DESK – रेसलर और एक्टर संग्राम सिंह इन दिनों सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में खबरें आईं कि संग्राम, एक्ट्रेस निकिता रावल को डेट कर रहे हैं. लेकिन अब खुद संग्राम ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे पूरी तरह खारिज कर दिया है.
“काम ही मेरा प्यार है” – संग्राम सिंह
संग्राम ने साफ कहा कि उनका हर कलाकार से सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता है. उन्होंने बताया – “निकिता के शो में मुझे एक बार जज बनकर बुलाया गया था. हमने कुछ बार अपनी टीम के साथ मिलकर उनके दूसरे शो पर भी चर्चा की. वो मुझे सर कहकर बुलाती हैं और मैं उन्हें ‘जी’ कहकर संबोधित करता हूं. हमारे बीच डेटिंग जैसी कोई बात नहीं है.”
https://www.instagram.com/p/DJI8YwSoIrG/
संग्राम ने अफवाहों पर नाराज़गी जताते हुए कहा – “मैं सबसे प्रेम और आदर से पेश आता हूं, लेकिन अफसोस होता है कि बिना किसी कंफर्मेशन के इस तरह की झूठी खबरें बड़े प्लेटफॉर्म पर छाप दी जाती हैं. एक बार मुझसे पूछ तो लिया करें कि सच्चाई क्या है.” उन्होंने आगे कहा कि वो इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते और फिलहाल दिसंबर में होने वाले MMA 2 मैच की तैयारी में बिज़ी हैं.
तलाक की अफवाहों पर भी जताई नाराज़गी
संग्राम ने यह भी खुलासा किया कि हाल ही में उनके तलाक को लेकर भी झूठी खबरें सामने आई थीं. उन्होंने कहा – “मुझे दुख होता है कि मैं हमेशा ऐसे मामलों में सॉफ्ट टारगेट बनता हूं. मैं समाज के लिए कुछ करने पर ध्यान देता हूं और अपनी लिगेसी छोड़ने पर विश्वास रखता हूं.”
बड़ी फिल्म में नजर आएंगे संग्राम
संग्राम ने यह भी बताया कि वो जल्द ही एक बड़ी फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि उनका फोकस हमेशा देश और समाज के लिए कुछ अच्छा करने पर है, न कि फालतू अफवाहों पर. साथ ही उन्होंने मीडिया से अपील की कि बिना इजाजत किसी भी गलत खबर को पब्लिश न किया जाए.