KNEWS DESK – अगर आप नया iPhone 16 Pro खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए गोल्डन चांस हो सकता है. ई-कॉमर्स साइट्स पर चल रही सेल में इस फोन पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. लेकिन बड़ा सवाल यही है कि आखिर कहां से खरीदना सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा – Amazon Great India Sale या Flipkart Big Billion Days? आइए जानते हैं डिटेल्स.
Amazon का बंपर ऑफर
Amazon ने इस बार iPhone 16 Pro पर सबसे बड़ा डिस्काउंट पेश किया है.
- iPhone 16 Pro (128GB, Natural Titanium)
- असली कीमत: ₹1,19,900
- ऑफर प्राइस: करीब ₹57,105
ये कीमत कैसे मिलेगी?
सबसे पहले सीधी 10% छूट के बाद कीमत ₹1,07,900 हो जाती है. पुराने iPhone या अन्य स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर ₹45,400 तक का फायदा मिल सकता है. अगर आप Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो और ₹5,395 की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी. इन सब डिस्काउंट्स को मिलाकर iPhone 16 Pro लगभग ₹57,000 में मिल जाएगा.
Flipkart का ऑफर
दूसरी ओर, Flipkart Big Billion Days में भी iPhone 16 Pro पर डील्स मिल रही हैं| iPhone 16 Pro – ₹69,999 (बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज मिलाकर 4-5 हजार की अतिरिक्त बचत) वहीं iPhone 16 Pro Max – करीब ₹89,999 तक | हालांकि, कीमत और डिस्काउंट के मामले में Flipkart का ऑफर Amazon जितना दमदार नहीं दिख रहा.
iPhone 16 Pro के नए फीचर्स
- डिजाइन और डिस्प्ले:
- iPhone 16 Pro – 6.3 इंच डिस्प्ले
- iPhone 16 Pro Max – 6.9 इंच का अब तक का सबसे बड़ा iPhone
- 120Hz ProMotion Always-On डिस्प्ले, पतले बेजल और नए कलर (Desert Titanium, Gold)
- परफॉर्मेंस:
- नया A18 Pro चिपसेट (3nm टेक्नोलॉजी)
- 20% ज्यादा तेज GPU और 20% बेहतर बैटरी एफिशिएंसी
- कैमरा अपग्रेड:
- 48MP Fusion कैमरा और Quad-Pixel सेंसर
- 4K120 वीडियो रिकॉर्डिंग, 48MP अल्ट्रा-वाइड, 5x टेलीफोटो लेंस
- Spatial Audio Capture सपोर्ट