KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें फोन कर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कॉल के लिए ट्रंप का आभार व्यक्त किया और दोनों नेताओं के बीच परस्पर सहयोग और मजबूत रिश्तों को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “थैंक यू मेरे दोस्त, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका की वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।”
डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बीच यह संवाद ऐसे समय हुआ है जब भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंध एक बार फिर मजबूती की ओर अग्रसर हैं। ट्रंप के कार्यकाल के दौरान टैरिफ विवाद के चलते दोनों देशों के रिश्तों में कुछ खटास आ गई थी, लेकिन अब संबंध फिर से पटरी पर लौटते दिख रहे हैं।
मंगलवार को भारत और अमेरिका के बीच एक अहम बैठक भी हुई, जिसमें व्यापारिक साझेदारी और द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर चर्चा की गई। बैठक में अमेरिका की ओर से मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और भारत की ओर से एडिशनल सेक्रेटरी राजेश मौजूद थे। दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि नवंबर तक BTA के पहले चरण को पूरा कर लिया जाएगा।
भारतीय प्रतिनिधियों ने बैठक के बाद कहा कि चर्चा सकारात्मक रही और किसी भी बड़ी बाधा की संभावना नहीं है। ब्रेंडन लिंच ने भी भरोसा जताया कि डील को समय पर अंतिम रूप दिया जा सकेगा। साथ ही यह भी तय हुआ कि व्यापार वार्ता के छठे दौर की शुरुआत कब होगी और किन बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।