डिजिटल डेस्क- एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद ‘नो हैंडशेक’ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने हदें पार करते हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर दिया। यूसुफ का यह बयान न केवल खेल भावना को ठेस पहुंचाता है, बल्कि दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों में भी और तनाव बढ़ा रहा है।
लाइव शो में शर्मनाक बयान
14 सितंबर को खेले गए मैच के बाद पाकिस्तानी चैनल सामना टीवी पर एक पैनल चर्चा के दौरान जब मोहम्मद यूसुफ से भारत की जीत और ‘नो हैंडशेक’ विवाद को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बेहद असभ्य और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। यूसुफ ने कहा, “ये सूअर कुमार यादव जो हैं… एंकर ने तुरंत उन्हें टोकते हुए कहा कि उनका नाम सूर्यकुमार यादव है।” लेकिन यूसुफ अपनी शर्मनाक टिप्पणी पर अड़े रहे और बार-बार अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते रहे।
सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, भारतीय प्रशंसकों और पूर्व खिलाड़ियों ने कड़ा विरोध जताया। क्रिकेट फैंस ने मोहम्मद यूसुफ के इस बयान को “नफरत फैलाने वाला और खेल की गरिमा को गिराने वाला” बताया। कई लोगों ने आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल से यूसुफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विवादों से पुराना नाता
मोहम्मद यूसुफ का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है।
- 2016 में उन्होंने एक लाइव शो के दौरान रमीज राजा पर हमला बोला था।
- 2005 में सौरव गांगुली के साथ मैदान पर उनका झगड़ा हुआ, जहां उन्होंने गांगुली को ‘चले जाओ’ का इशारा किया था।
अब सूर्यकुमार यादव पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी ने एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेटरों की खेल भावना पर सवाल खड़े कर दिए हैं।