KNEWS DESK – सलमान खान का पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ पिछले 19 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो में अब तक कई बड़े स्टार्स नजर आ चुके हैं, लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने मोटी रकम मिलने के बावजूद शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। उन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता।
11 साल से आ रहा ऑफर
तनुश्री दत्ता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें लगातार पिछले 11 सालों से ‘बिग बॉस’ में शामिल होने का ऑफर मिल रहा है। लेकिन हर बार उन्होंने इसे ठुकरा दिया। उनका कहना है कि इस शो का फॉर्मेट उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है और वे किसी भी हालत में इसमें हिस्सा नहीं लेंगी।
तनुश्री ने कहा, “आपको लगता है कि मैं इस तरह के शो में जाऊंगी? मैं ऐसे जगह पर नहीं रह सकती हूं। यहां तक कि मैं अपने परिवार के साथ भी लंबे समय तक नहीं रह सकती। ‘बिग बॉस’ में मेरी कभी दिलचस्पी नहीं रही और न ही कभी होगी।”
1.65 करोड़ रुपये भी नहीं माने
एक्ट्रेस ने बताया कि शो के मेकर्स ने उन्हें करीब 1.65 करोड़ रुपये ऑफर किए थे। यहां तक कि शो की स्टाइलिस्ट ने भी उन्हें मनाने की कोशिश की और कहा कि वो उनके डाइट का भी पूरा ध्यान रखेंगी। लेकिन तनुश्री ने साफ कह दिया कि चाहे उन्हें चांद का टुकड़ा भी क्यों न दे दिया जाए, वो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा नहीं बनेंगी।
क्यों नहीं जाना चाहतीं तनुश्री दत्ता?
तनुश्री ने खुलकर बताया कि आखिर क्यों वे इस शो को नकारती रही हैं। उन्होंने कहा, “इस शो में आदमी और औरत दोनों एक ही हॉल में सोते हैं।” “वहां झगड़े होते हैं और प्राइवेसी बिल्कुल नहीं होती।” “मैं अपने डाइट और प्राइवेसी को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट हूं। क्या मैं इतनी गिरी हुई हूं कि एक रिएलिटी शो के लिए एक आदमी के साथ उसी बेडरूम में रहूं?”
एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी प्राइवेसी उनके लिए सबसे जरूरी है और वो शांत माहौल में काम करके कहीं ज्यादा कमा सकती हैं।
इन दिनों कौन हैं ‘बिग बॉस 19’ में?
फिलहाल ‘बिग बॉस 19’ चल रहा है। इस सीजन में कुनिका सदानंद, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, आवेज दरबार, मृदुल तिवारी समेत कई स्टार्स हिस्सा बने हुए हैं। शो हर रोज कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे और जियो सिनेमा पर रात 9:30 बजे स्ट्रीम होता है।