KNEWS DESK – बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया नफीसा अली इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं। ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ फेम नफीसा अली साल 2018 से कैंसर से जूझ रही हैं। उस वक्त इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार आया था, लेकिन अब एक बार फिर यह बीमारी लौट आई है। इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
बच्चों से मिला मुश्किल सवाल
नफीसा अली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया। उन्होंने लिखा, “एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, जब आप चले जाओगे तो हम किसके पास जाएंगे? मैंने उनसे कहा- एक-दूसरे की ओर मुड़ जाना। यही मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट है – भाई-बहन, जो एक जैसा प्यार और यादें शेयर करते हैं। एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करना और याद रखना, आपका बॉन्ड जिंदगी की हर मुश्किल से ज्यादा मजबूत है।” यह पोस्ट पढ़कर फैंस और सेलेब्स इमोशनल हो गए हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/DOpVvVaiXfQ/
सर्जरी नहीं, अब कीमोथेरेपी ही सहारा
एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में बताया कि उन्होंने हाल ही में PET स्कैन कराया है और अब वे दोबारा कीमोथेरेपी ले रही हैं। नफीसा ने साफ किया कि उनकी हालत ऐसी है कि सर्जरी पॉसिबल नहीं है, इसलिए कीमो ही एक विकल्प है। उन्होंने कहा – “आज से मेरी जर्नी का नया चैप्टर शुरू हो रहा है। मैं अपनी जिंदगी से बहुत प्यार करती हूं।”
फैंस कर रहे दुआएं
नफीसा अली की यह हिम्मत और जज्बा देखकर फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारा प्यार भेज रहे हैं। लोग उनकी स्पीडी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे सभी के लिए इंस्पिरेशन हैं।
नफीसा अली ने साल 1976 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। उनकी चर्चित फिल्मों में ‘जुनून’, ‘गुजारिश’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ शामिल हैं।