सिद्धार्थ द्विवेदी- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की जेल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिला कारागार में एक बंदी की संदिग्ध हालात में पीट-पीटकर मौत हो गई। घटना के बाद मृतक बंदी के घर कोहराम मच गया। परिवार ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जेल के अंदर बंदी की हत्या की गई है और इसके जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मृतक बंदी की पत्नी ने रो-रोकर अपना बयान देते हुए कहा, “मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनके भरण-पोषण का इंतजाम किया जाए। जिसने भी मेरे पति की हत्या की है, उन पर मामला दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाए। हमें न्याय चाहिए, सिर्फ जांच का आश्वासन नहीं। जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।”

परिजनों ने की नौकरी, आवास और मुआवजे की मांग
पत्नी ने आगे मांग की कि परिवार को जीविका के लिए सरकारी नौकरी, आवास और उचित मुआवजा दिया जाए। परिवार की पीड़ा और आक्रोश को देखते हुए गांव सूरजपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति, भाजपा जिला अध्यक्ष, सदर कोतवाल, सीओ सरीला और थाना मुस्करा प्रभारी मौजूद रहे और परिवार को समझाने का प्रयास किया।

प्रशासन पर खड़े हुए गंभीर सवाल
परिजनों का कहना है कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक घटना हुई है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार जिला कारागार जैसे सुरक्षित स्थान में बंदी की हत्या कैसे हो गई? यह घटना जेल सुरक्षा और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। गांव में गम और गुस्से का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मजिस्ट्रियल जांच नहीं होगी और दोषियों को सजा नहीं मिलेगी, तब तक मृतक को न्याय नहीं मिलेगा।