KNEWS DESK – टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शीना बजाज ने आखिरकार फैंस को गुड न्यूज दे दी है। शीना और उनके पति रोहित पुरोहित 15 सितंबर को माता-पिता बने हैं। कपल ने अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया है। शीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने मदरहुड की इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया।
बेटे के जन्म से झूमे फैंस और सेलेब्स
शीना और रोहित ने बेटे के जन्म की जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि वे दोनों बेहद खुश और ब्लेस्ड महसूस कर रहे हैं। शादी के छह साल बाद कपल ने अपनी पेरेंटहुड जर्नी शुरू की है। जैसे ही पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही फैंस और सेलेब्स ने बधाइयों की झड़ी लगा दी।
https://www.instagram.com/p/DOoCeAyjIlq/
एक्टर रोमित राज ने लिखा – “शीना और रोहित को हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान बच्चे को ढेर सारा प्यार और सफलता दे।”
एक्टर अनिरुद्ध दवे ने भी कपल को बधाई देते हुए छोटे पर खूब आशीर्वाद भेजा। वहीं, समर्थ जुरेल ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा – “मैं चाचू।” इसके अलावा एक्टर विशाल सिंह ने भी लिखा – “मैं तो चाचा बन गया, बढ़िया जी बढ़िया।”
इस खबर के बाद फैंस और करीबी दोस्त कपल को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। हर कोई शीना और रोहित के छोटे प्रिंस पर प्यार लुटा रहा है। सोशल मीडिया पर यह गुड न्यूज पॉजिटिविटी फैलाती दिख रही है।
फैंस की डिमांड – दिखाएं बेबी का चेहरा
हालांकि कपल ने अभी तक बेबी का नाम और चेहरा रिवील नहीं किया है। फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं कि वे शीना और रोहित के बेटे की पहली झलक देखना चाहते हैं। अब देखना होगा कि कपल कब अपने लाडले की तस्वीर दुनिया के सामने लाता है।
करियर की झलक
बता दें, शीना बजाज टीवी शो ‘बेस्ट ऑफ लक निक्की’ से घर-घर में फेमस हुई थीं। वहीं, रोहित पुरोहित ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ समेत कई टीवी शोज़ में नजर आ चुके हैं। दोनों की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में शुमार है और अब पेरेंटहुड की नई जर्नी की शुरुआत कर चुके हैं।