उत्तर प्रदेश में बनेंगे संत कबीर वस्त्र एवं परिधान पार्क, 1 लाख से अधिक रोजगार के अवसर

शिव शंकर सविता- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संत कबीर के नाम पर वस्त्र एवं परिधान पार्क स्थापित किए जाएंगे। ये पार्क न्यूनतम 50 एकड़ भूमि पर विकसित होंगे और इनमें सहायक इकाइयों तथा कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) की स्थापना अनिवार्य होगी। सीएम योगी ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि निवेश सारथी पोर्टल पर अब तक 659 प्रस्ताव मिले हैं, जिनसे 15,431 करोड़ रुपए का निवेश और 1 लाख से अधिक रोजगार अवसर बनने का अनुमान है।

रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे- सीएम योगी

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संत कबीर टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क योजना से न सिर्फ निवेश, उत्पादन और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे बल्कि परंपरा और आधुनिकता का संतुलन भी स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश वस्त्र क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है और 2023-24 में प्रदेश से 3.5 अरब डॉलर का वस्त्र और परिधान निर्यात हुआ है, जो देश के कुल निर्यात का 9.6 प्रतिशत है।

वस्त्र क्षेत्र से 22 लाख लोगों को मिल रहा रोजगार

वर्तमान में प्रदेश में वस्त्र क्षेत्र से 22 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है और यह प्रदेश की जीडीपी में 1.5 प्रतिशत का योगदान देता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बुनकरों की अपेक्षाओं को समझने के लिए हर जिले में संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

पॉवरलूम संचालकों को मिले सस्ती बिजली

योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि बुनकरों और पॉवरलूम संचालकों को राहत देने के लिए सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जाए और पॉवरलूम को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का प्रयास वस्त्र क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है, ताकि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर टेक्सटाइल हब के रूप में उभरे।