डिजिटल डेस्क- ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे भारतीय क्रिकेटरों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को पूछताछ के लिए तलब किया है। रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर और युवराज सिंह को 23 सितंबर को ईडी मुख्यालय में पेश होना होगा।
बेटिंग एप का किया था प्रमोशन
सूत्रों के मुताबिक, ईडी यह जांच कर रही है कि क्या इन क्रिकेटरों ने 1xBet जैसे बेटिंग प्लेटफॉर्म्स का प्रमोशन किया या उनसे आर्थिक लाभ लिया। जांच एजेंसी को संदेह है कि इन गतिविधियों के जरिए बड़े पैमाने पर धनशोधन (Money Laundering) हुआ है। गौरतलब है कि ईडी की इस कार्रवाई से पहले शिखर धवन और सुरेश रैना से भी पूछताछ की जा चुकी है। अब युवराज और उथप्पा से पूछताछ यह तय करने में अहम होगी कि खिलाड़ियों की भूमिका कहां तक रही और क्या वे सीधे तौर पर इस नेटवर्क से जुड़े हुए थे।
पूरे रैकेट के नेटवर्क का हो सकता है खुलासा
बता दें कि PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत चल रही इस जांच में ईडी के पास भारी मात्रा में वित्तीय दस्तावेज और लेन-देन से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक डेटा मौजूद हैं। एजेंसी को उम्मीद है कि क्रिकेटरों से पूछताछ के बाद पूरे रैकेट का बड़ा नेटवर्क सामने आ सकता है। इस कार्रवाई ने भारतीय क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर खिलाड़ी किस हद तक इन संदिग्ध बेटिंग ऐप्स से जुड़े रहे और क्या वे सिर्फ ब्रांड प्रमोशन कर रहे थे या मामले की जड़ में कोई और बड़ी सच्चाई छिपी है।