देवरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धर्मांतरण और यौन शोषण मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस ने धर्मांतरण और यौन शोषण से जुड़े संगीन मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी उस्मान गनी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के कमता ओवरब्रिज के नीचे से की। गौरतलब है कि 7 सितंबर 2025 को मदनपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि शहर के एक प्रतिष्ठित मॉल में काम करने के दौरान उसके साथ यौन शोषण और जबरन धर्म परिवर्तन का प्रयास किया गया।

मॉल मालिक, पत्नी और साले का बनाया गया अभियुक्त

युवती की तहरीर पर थाना कोतवाली देवरिया में विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम और अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में मॉल मालिक उस्मान गनी, उनकी पत्नी तरन्नुम जहां और साला गौहर अली को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। पहले ही गौहर अली गिरफ्तार होकर जिला कारागार में निरुद्ध है। अब पुलिस ने मुख्य आरोपी उस्मान गनी को भी पकड़ लिया है।

फरार की तलाश में विशेष टीमें दे रही दबिश

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपने अपराध स्वीकार किए हैं। उसे विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वहीं फरार चल रही अभियुक्ता तरन्नुम जहां की तलाश में पुलिस की विशेष टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। एसपी विक्रान्त वीर ने कहा कि इस मामले की विवेचना प्राथमिकता पर की जा रही है और सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि समाज में इस प्रकार के संगठित अपराध और विधि-विरुद्ध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करती रहेगी।