माई बहिन योजना के नाम पर ठगी का आरोप, तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR दर्ज

डिजिटल डेस्क- बिहार की सियासत में सोमवार को बड़ा बवाल खड़ा हो गया। दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने आरजेडी नेता और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के चार नेताओं पर ठगी का केस दर्ज कराया है। मामला “माई बहिन योजना” से जुड़ा हुआ है, जिसके तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया था। दरअसल, सिंहवाड़ा नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 की रहने वाली गुड़िया देवी ने आरोप लगाया है कि उनसे और अन्य महिलाओं से इस योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 200 रुपये वसूले गए। इसके अलावा उनसे आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता विवरण और मोबाइल नंबर भी लिए गए।

दस्तावेज और पैसे लेने के बाद हुए गायब

गुड़िया देवी का आरोप है कि योजना नेताओं के नाम पर चलाई जा रही थी और भोली-भाली महिलाओं को गुमराह कर पैसे वसूले गए। महिला ने थाने में दिए आवेदन में कहा कि उनके दरवाजे पर कुछ लोग आए और “माई बहिन योजना” का फॉर्म भरवाने लगे। उन्होंने दावा किया कि हर महीने उनके बैंक अकाउंट में 2500 रुपये भेजे जाएंगे।

लेकिन दस्तावेज और पैसे लेने के बाद वे लोग गायब हो गए। इसके बाद जब महिला ने पति से बात की तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। गुड़िया देवी ने अपने आवेदन में स्पष्ट रूप से तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा और कांग्रेस नेता मस्कुर अहमद उस्मानी का नाम लिया है।

क्या कहा पुलिस ने ?

सिंहवाड़ा थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा – “आरोपों की सच्चाई सामने आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह योजना फर्जी है या वास्तविक। फिलहाल जांच जारी है।” बता दें कि “माई बहिन योजना” बिहार चुनाव से पहले आरजेडी की ओर से घोषित की गई थी, जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का वादा किया गया था। इस मामले ने बिहार की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है।