बिहारः पीएम मोदी देंगे 40 हजार करोड़ की सौगात, ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 15 जगह बनाए गए पार्किंग स्थल

डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया में पहुंचकर राज्य को 40 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन, तीन ट्रेनों को हरी झंडी और मखाना बोर्ड का शुभारंभ करेंगे। साथ ही सिकंदरपुर में आयोजित विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए। 13 सितंबर की रात 12 बजे से 15 सितंबर की रात 10 बजे तक पूर्णिया और आसपास के जिलों में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।

रात से ही बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक

14 सितंबर की रात से ही पूर्णिया की ओर आने वाली सभी यात्री बसों और वाहनों के प्रवेश पर रोक लागू कर दी गई। 15 सितंबर की रात तक सहरसा, बनमनखी, कटिहार, अररिया, किशनगंज और सुपौल की ओर से आने वाले भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहा। आम लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक रूट तय किए गए। अररिया और दालकोला की ओर से आने वाले वाहनों को किशनगंज मार्ग से डायवर्ट किया गया, वहीं कटिहार-भागलपुर-नवगछिया की ओर जाने वालों को डगरूआ-चांदपुर-कदवा मार्ग से जाने की व्यवस्था की गई।

जनसभा में आने वाले लोगों के लिए बनाए 15 जगह पार्किंग स्थल

पीएम मोदी की जनसभा में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए 15 जगहों पर पार्किंग स्थल बनाए गए। इनमें गुलाबबाग मार्केटिंग यार्ड, नवनीत केडिया का भूखंड, नेक्सा शोरूम परिसर, रेनॉल्ट शोरूम, स्टील प्लांट कैंपस, बारसोनी टोल प्लाजा के पास जायसवाल धर्मकांटा समेत कई स्थान शामिल हैं। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि सभी आपातकालीन सेवाएं जैसे एम्बुलेंस और पुलिस वाहन पहले की तरह संचालित होते रहे।