डिजिटल डेस्क- राजधानी दिल्ली में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे ने वित्त मंत्रालय को गहरे शोक में डाल दिया। दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा रविवार दोपहर हुआ। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि BMW चला रही महिला ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों वाहन पलट गए। हादसे के तुरंत बाद महिला और उसके पति ने टैक्सी बुलाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।
अपनी पत्नी संग गुरूद्वारे से लौट रहे थे उपसचिव
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के चलते रिंग रोड पर लगभग एक घंटे तक लंबा ट्रैफिक जाम रहा। मौके पर PCR कॉल्स लगातार आती रहीं, जिसके बाद पुलिस, क्राइम टीम और FSL टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। BMW और बाइक दोनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। हादसे के शिकार नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा से घर लौट रहे थे। इस दौरान रिंग रोड पर महिला चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बीच सड़क पर पलट गई और बाइक डिवाइडर से जा टकराई।

मृतक के बेटे ने खड़े किए सवाल
मृतक डिप्टी सेक्रेटरी के बेटे नवनूर ने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पिता को नजदीकी अस्पताल ले जाने के बजाय 17 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित न्यू लाईफ अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका आरोप है कि यह अस्पताल उसी महिला का है, जो BMW चला रही थी। नवनूर का कहना है कि अगर समय पर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया होता तो उनके पिता की जान बच सकती थी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
नवनूर ने भावुक होते हुए बताया, “16 सितंबर मेरा जन्मदिन है। कल ही पापा से बात हुई थी। आज दोपहर उन्होंने कॉल किया लेकिन मैं उठा नहीं पाया। थोड़ी देर बाद जब दोबारा फोन किया तो जवाब नहीं मिला। उसके बाद यह दुखद खबर मिली। मेरी मां गंभीर रूप से घायल हैं और द्वारका के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।” फिलहाल, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। BMW चला रही महिला और उसका पति भी घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।