हार के बाद इंटरव्यू के लिए नहीं आए पाकिस्तानी कप्तान, इस वजह से सलमान आगा ने लिया ये फैसला…

KNEWS DESK- दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात देकर न सिर्फ अपने ग्रुप में मजबूत स्थिति बनाई, बल्कि मैदान के भीतर और बाहर दोनों जगह एक संदेश भी दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम पूरी तरह आक्रामक दिखी और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ पारंपरिक खेल भावना का पालन न करते हुए एक अलग रुख अपनाया।

मैच की शुरुआत ही तब चर्चा में आ गई जब टॉस के दौरान सूर्या ने पाक कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। यही नहीं, मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया और सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए। इसके बाद कप्तान सूर्या ने जो कहा, उसने सब कुछ स्पष्ट कर दिया। “हम पहलगाम हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। यह जीत मैं हमारे सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करता हूं जिन्होंने अद्वितीय साहस दिखाया। हम हमेशा उनके साथ खड़े हैं।”

गौरतलब है कि हाल ही में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और 7 मई को चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में कुल 26 लोग शहीद हुए थे। सूर्या ने अपने जन्मदिन पर मिली इस जीत को ‘देश के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट’ बताया।

च के बाद एक और हैरानी की बात यह रही कि पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा पोस्ट-मैच इंटरव्यू में नजर नहीं आए। आमतौर पर हर मुकाबले के बाद दोनों टीमों के कप्तान मीडिया से बात करते हैं, लेकिन इस हार के बाद सलमान नदारद रहे। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में भी शामिल न होने का फैसला सूर्या द्वारा टॉस के वक्त हाथ न मिलाने की प्रतिक्रिया में किया।

मैच के बाद मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार करते रहे, लेकिन टीम इंडिया बिना किसी पारंपरिक अभिवादन के सीधे पवेलियन लौट गई।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाए। साहिबजादा फरहान ने 40 रन बनाए। शाहीन अफरीदी ने आखिरी में आकर 33 रनों की उपयोगी पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव को 3 विकेट, बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही आक्रामक दिखी। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने तेज शुरुआत दी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाते हुए टीम को 25 गेंद शेष रहते जीत दिलाई। पाकिस्तान के लिए सैम अयूब ने 3 विकेट जरूर लिए, लेकिन वह हार नहीं टाल सके।

पाक कप्तान सलमान आगा का टूर्नामेंट में प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। ओमान के खिलाफ वह शून्य पर आउट हुए। भारत के खिलाफ भी 12 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान ने भले ही टूर्नामेंट की शुरुआत ओमान पर जीत से की थी, लेकिन भारत के खिलाफ मिली करारी हार से उसकी लय टूटती नजर आ रही है।