KNEWS DESK- भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में जहां एक ओर पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ाती नजर आई, वहीं शाहीन अफरीदी ने अंत में आकर ऐसी पारी खेली कि पूरे पाकिस्तान को राहत की सांस मिल गई।
पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन बनाए। एक समय लग रहा था कि टीम 100 रन के अंदर ही सिमट जाएगी, लेकिन शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना लिया था। खासकर स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव ने एक बार फिर अपनी जादुई गेंदबाजी से तीन विकेट झटके। अक्षर पटेल को भी दो विकेट मिले, जिन्होंने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से रन रोकने में भी अहम भूमिका निभाई।
तेज गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या थोड़े महंगे साबित हुए — उन्होंने 3 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया। वरुण चक्रवर्ती ने भी एक विकेट झटका और बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
भारत के स्पिनर्स ने 13 ओवर में सिर्फ 65 रन दिए, जो दर्शाता है कि उन्होंने किस हद तक पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जकड़ रखा। पिच स्पिन के अनुकूल थी और भारतीय गेंदबाजों ने उसका भरपूर फायदा उठाया।