हरदोईः कोटेदार पर कम राशन देने का गंभीर आरोप, वीडियो वायरल

अंबुज मिश्रा- उत्तर प्रदेश में सस्ते गल्ले की दुकानों पर अनियमितताओं का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरदोई जिले की भरखनी ब्लॉक के रामपुर गांव में कोटेदार पर लाभार्थियों को कम राशन देने का गंभीर आरोप लगा है। कोटेदार (रुक्मणी) के पति रामबाबू पर यह आरोप तब लगा जब एक लाभार्थी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

लाभार्थी ने लगाया कम राशन देने का आरोप

लाभार्थी अनुज सिंह ने आरोप लगाया कि कोटेदार प्रति यूनिट 5 किलो की बजाय सिर्फ 4 किलो राशन ही दे रहे हैं। कई बार विरोध करने पर कोटेदार और उसके समर्थक लाभार्थियों से मारपीट और झगड़ा करने लगते हैं। अनुज ने बताया कि जब वह पूरा राशन लेने के लिए आग्रह कर रहा था तो मौके पर मौजूद कोटेदार पति और उसके समर्थकों ने उससे भिड़ंत शुरू कर दी।

वीडियो वायरल होने पर प्रशासन हरकत में

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है और कोटेदार के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

भ्रष्टाचार रोकने के बावजूद मनमानी

सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करने और पारदर्शिता लाने के लिए डिजिटल राशन वितरण प्रणाली लागू की थी। इसमें लाभार्थी की मौजूदगी में ही मशीन काम करती है और पूरा वजन होने पर ही वितरण संभव है। लेकिन लाभार्थियों का आरोप है कि कोटेदार इलेक्ट्रॉनिक मशीन को धोखा देने के लिए मिट्टी, पत्थर और ईंटों के बाट का इस्तेमाल करते हैं और फिर भी कम राशन देते हैं।

सवालों के घेरे में पूर्ति विभाग

हरदोई में लगातार कोटेदारों की मनमानी के मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी अक्सर खानापूर्ति कर मामले को रफा-दफा कर देते हैं। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या रामपुर की इस घटना में विभाग सख्त कार्रवाई करेगा या फिर यह मामला भी कुछ दिनों बाद ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।