डिजिटल डेस्क- रविवार दोपहर बाद असम और उत्तर-पूर्वी राज्यों में 5.8 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र असम के उदलगुरी जिले में स्थित था। इसके झटके न सिर्फ असम के कई जिलों में बल्कि पश्चिम बंगाल और पड़ोसी देश भूटान तक महसूस किए गए। अचानक आए तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों, दुकानों व कार्यालयों से निकलकर सड़कों और खाली मैदानों की ओर भागे। कई लोगों ने बताया कि भूकंप के दौरान घरों में लगे पंखे, बिजली के उपकरण और अन्य सामान हिलने लगे। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि झटके कुछ सेकंड तक महसूस हुए।
प्रशासन सतर्क, जनहानि की खबर नहीं
फिलहाल इस भूकंप से किसी जनहानि या बड़े पैमाने पर संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। प्रशासन ने राहत और आपदा प्रबंधन की टीमें सतर्क कर दी हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे शांत रहें, सावधानी बरतें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।
असम की रक्षा के लिए मंत्री ने की प्रार्थना
असम में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद केंद्रीय मंत्री सरबानंद सोनोवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘असम में भीषण भूकंप आया है। मैं सभी की सुरक्षा और कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने राज्य के सभी लोगों से सावधान रहने की भी अपील की है।