प्रमोद दीक्षित- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को इटावा में आयोजित सपा की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। जिला पंचायत सभागार में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे शिवपाल ने कहा कि भाजपा की नीतियों से जनता त्रस्त है और 2027 में कार्यकर्ताओं की ताकत पर सपा की सरकार बनेगी। शिवपाल ने हाल ही में लखनऊ विमान हादसे का जिक्र किया, जिसमें डिंपल यादव सवार थीं। उन्होंने कहा, “पहले हवाई यात्रा सुरक्षित थी, लेकिन भाजपा सरकार में लगातार विमान हादसे हो रहे हैं। यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है। नेताओं की उगाही चल रही है और जनता को लूटा जा रहा है।
रामभद्राचार्य के बयान पर पलटवार
रामभद्राचार्य द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मिनी पाकिस्तान कहने पर शिवपाल ने कहा कि उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। उन्हीं की मदद से सरकार बनी है और उन्हीं का राज चल रहा है। ऐसे बयानबाजों पर मुझे तरस आता है। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल ने कहा कि जनता का भाजपा से विश्वास उठ चुका है। पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, वहां कोई फोर्स नहीं थी। यह सरकार की गलती और गृह मंत्री की नाकामी थी। लोकतंत्र में क्रिकेट का विरोध करने का सभी को अधिकार है।
बिजली और स्मार्ट मीटर पर हमला
शिवपाल ने प्रदेश में बिजली व्यवस्था को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “स्मार्ट मीटर इतनी तेजी से भाग रहे हैं कि पहले 2000 का बिल आता था, अब 5000 पहुंच रहा है। उत्तर प्रदेश में सबसे महंगी बिजली है और सबसे ज्यादा वसूली भी यहीं हो रही है। मीडिया पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया बिक चुकी है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त है, लेकिन यह चैनल नहीं दिखाते। हमारे मुंह से गलती से निकली छोटी-सी बात को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते हैं, जबकि असल मुद्दों को छिपा दिया जाता है।
2027 में बन रही सपा सरकार- शिवपाल
अंत में शिवपाल ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि आने वाले चुनावों में सपा की जीत तय है। उन्होंने कहा, “2027 में कार्यकर्ताओं की ताकत से समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।