ब्रजेश गुप्ता- महराजगंज जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात का खुलासा पुलिस ने महज 24 घंटे में कर दिया। थाना निचलौल क्षेत्र के राजाबारी गांव निवासी नागेश्वर रौनियार की हत्या उसकी पत्नी नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेंद्र ने मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ऐसे हुआ खुलासा
12/13 सितंबर की रात दमकी गैस एजेंसी के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान नागेश्वर रौनियार के रूप में हुई। परिजनों की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन और एएसपी सिद्धार्थ व सीओ शिवप्रताप सिंह की देखरेख में बनी टीम ने तेजी से छानबीन की और पत्नी व प्रेमी की साजिश का राजफाश कर दिया।
प्रेम-प्रसंग से रची साजिश
पुलिस पूछताछ में आरोपी जितेंद्र ने बताया कि नागेश्वर उसकी दुकान पर काम करता था। नागेश्वर ने ही उसे बातचीत के लिए एक लड़की का नंबर दिया था, जो बाद में उसकी पत्नी नेहा निकली। बातचीत के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और शादी का ख्वाब देखने लगे। मगर नागेश्वर उनके रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट था। इसलिए दोनों ने उसे हटाने की योजना बनाई।
वारदात को ऐसे दिया अंजाम
12 सितंबर की रात आरोपियों ने नागेश्वर को महराजगंज बुलाया और शराब पिलाई। नशे में धुत होने के बाद जब वह सो गया, तो आरोपियों ने दुपट्टे से उसके पैर बांध दिए और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वारदात को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए शव को मोटरसाइकिल पर लादकर दमकी गैस एजेंसी के पास फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस की तत्परता से राजफाश
पुलिस टीम ने वैज्ञानिक तरीकों और पूछताछ के जरिए मात्र 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा दी। रविवार सुबह करीब 5:25 बजे दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
एसपी का बयान
एसपी सोमेन्द्र मीना ने कहा कि “पुलिस ने पेशेवर तरीके से काम करते हुए 24 घंटे में इस जघन्य हत्या का खुलासा किया है। अपराध कितना भी बड़ा क्यों न हो, अपराधी किसी भी हाल में नहीं बच पाएंगे। हमारी प्राथमिकता जनता में सुरक्षा की भावना कायम रखना और अपराधियों को सख्त सजा दिलाना है। इस खुलासे में थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा, उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार मौर्य, प्रधान यादव समेत पुलिस की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।