कानपुर: छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या की कोशिश, वीडियो बनाकर बताए आरोपियों के नाम

डिजिटल डेस्क- कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र की एक युवती ने कथित रूप से छेड़छाड़ और लगातार परेशान किए जाने से तंग आकर शनिवार देर रात कीटनाशक पीकर सुसाइड की कोशिश की। गंभीर हालत में उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सूचना पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। युवती ने घटना से सुसाइड से पहले एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें वह रोते हुए कहती दिख रही है कि मैं आत्महत्या करने जा रही हूं। मैंने ऑलआउट पी लिया है। मुझे मोहल्ले के कुछ लोगों ने परेशान कर रखा है। वीडियो और तहरीर में उसने साफ तौर पर कुछ युवकों का नाम लिया — सचिन निगम, धर्मेंद्र भट्ट, राजू सिंह और ओम साहू। वीडियो में युवती ने आरोप लगाया कि ये और अन्य मोहल्ले के लोग उसे बार-बार परेशान करते रहे हैं।

आरोपियो ने नशे में खींचने की कोशिश की

युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि 12 सितंबर (शुक्रवार) की रात वह एक बर्थ-डे पार्टी से लौटी थी। रात लगभग डेढ़ बजे कुछ युवक उसकी फ्लैट के बाहर आए और नशे में गेट पीटने लगे। जब उसने दरवाजा खोला तो आरोप है कि उन लोगों ने जबरदस्ती की कोशिश की और उसे खींचकर घर से बाहर ले जाने का प्रयास किया। वह चिल्लाई तो पास के लोगों ने सहायता के लिए आकर बीच-बचाव किया, लेकिन आरोपी बाकायदा गाली-गलौज कर चले गए।

पीड़िता का कहना है कि इस प्रकार की परेशानियाँ अक्सर होती रहती थीं और उसने यह मामला पहले भी झेला है, पर गंभीर कार्रवाई नहीं हुई। तहरीर देने के बावजूद, युवती ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शिकायत के समय कार्रवाई न कर उसे गलत ठहराया और न ही आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि जब मामला बढ़ा तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती को सकुशल अस्पताल पहुंचाया और बलात्कार/छेड़छाड़ से जुड़े आरोपों पर शुरुआती जांच शुरू की है।

युवती की हालत गंभीर

हैलट अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि युवती की हालत गंभीर है, लेकिन फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि युवती का इलाज निरंतर जारी है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है और वीडियो तथा तहरीर की जांच की जा रही है। रायपुरवा थाना की टीम बयान दर्ज कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मेडिकल रिपोर्ट व अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।