शिव शंकर सविता- बिहार की सियासत में इस समय बड़ा मुद्दा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में चूक का बन गया है। शनिवार को मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम के बाद तेजस्वी यादव जब अपने हेलिकॉप्टर से रवाना होने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक एक युवक दौड़कर उनके पास पहुंचा और उनका पैर पकड़ लिया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हक्का-बक्का रह गए। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हरकत दिखाते हुए युवक को काबू में कर लिया और हिरासत में ले लिया।
भीड़ से निकलकर युवक लेटा पैरों में
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब तेजस्वी कार्यक्रम समाप्त कर हेलिकॉप्टर के पास खड़े थे। तभी अचानक भीड़ से निकलकर एक युवक उनके पैरों में लेट गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक उन्हें छूकर आशीर्वाद लेना चाहता था। सुरक्षाकर्मी थोड़ी दूरी पर खड़े थे, लेकिन जब उन्होंने युवक को देखा तो तुरंत दौड़कर पहुंचे और तेजस्वी को सुरक्षा घेरे में ले लिया।
युवक की हुई पहचान
जिस युवक ने तेजस्वी यादव के पैर पकड़े, उसकी पहचान शरीफुल इस्लाम के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक सिर्फ तेजस्वी से मिलना चाहता था और उनकी लोकप्रियता के चलते उनके करीब पहुंचने की कोशिश की। लेकिन सवाल ये है कि अगर कोई युवक इतनी आसानी से सुरक्षाकवच को पार कर नेता प्रतिपक्ष तक पहुंच सकता है, तो गंभीर खतरा भी संभव है। यही वजह है कि इस घटना ने एक बार फिर तेजस्वी यादव की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहले भी हो चुकी हैं सुरक्षा में चूक
यह पहला मौका नहीं है जब तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कमी नजर आई हो। इससे पहले 9 जुलाई 2025 को पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर एक अज्ञात युवक अपनी सफेद इनोवा कार लेकर तेजस्वी के काफिले में घुस गया था। उस समय भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर सवाल उठे थे। लगातार ऐसी घटनाओं से साफ है कि सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त नहीं हैं।
इन दिनों तेजस्वी लगातार कर रहे हैं दौरा
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव प्रदेश भर में लगातार दौरे कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उनके साथ रहे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाते हुए जनता को जागरूक करने का अभियान चलाया। इस राजनीतिक सक्रियता के बीच उनकी सुरक्षा चूक और भी गंभीर मानी जा रही है।